विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2015

नासिक कुंभ में शाही स्नान के लिए तैयार है गोदावरी के घाट, देखिए तस्वीरें

नासिक कुंभ में शाही स्नान के लिए तैयार है गोदावरी के घाट, देखिए तस्वीरें
महाराष्ट्र में भक्ति गीत के साथ वसुदेव की परंपरा को आज भी जीवित रखा है
नासिक: नासिक और त्र्यंबकेश्वर में कुंभ का पहला शाही स्नान शनिवार को है। माना जा रहा है कि 70 लाख से 1 करोड़ लोग इस शाही स्नान का हिस्सा बनेंगे। वैष्णव संप्रदाय के दिगंबर, निर्मोही और निर्वाणी अखाड़ों के हजारों संत और नागा सन्यासी इस मौके पर यहां डुबकी लगाएंगे।
 

कुंभ स्नान में हिस्सा लेने आए परिवार शनिवार से पहले ही गोदावरी के तट पर पहुंचे हुए हैं


नासिक का रामकुंड घाट जहां शाही स्नान के लिए सुबह 6 बजे से ही जनसैलाब उमड़ पड़ेगा
 

इस मौके पर आने वाले शरणार्थियों के लिए प्रशासन ने मूलभूत सुविधाओं में कमी नहीं छोड़ी है
 

कुंभ का विशेष आकर्षण है सिंहस्थ गोदावरी भागीरथी मंदिर जो बाहर साल में एक बार खुलता है
 

स्नान के दौरान गोदावरी नदी के घाट के पास की सड़कों को बंद कर दिया जाएगा
 

शनिवार को सूरज की किरण के साथ कुंभ में लगे ये लाउडस्पीकर भी अपना काम शुरु कर देंगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नासिक कुंभ मेला, त्रयंबकेश्वर, महाराष्ट्र, Nasik Kumbh Mela, Trimbakeshwar, Maharashtra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com