नासिक में हर 12 साल में कुंभ मेले का आयोजन होता है
नासिक:
नासिक और त्र्यंबकेश्वर में रविवार को कुंभ का दूसरा शाही स्नान चल रहा है। नासिक में गोदावरी नदी के किनारे वैष्णव संप्रदाय के अखाड़ों का स्नान चल रहा है, वहीं त्र्यंबकेश्वर में 10 शैव अखाड़े स्नान कर रहे हैं। इनके अलावा लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे हुए हैं।
इस स्नान के लिए भी सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है।
अलग अलग अखाड़ों के स्नान के बाद दूर दूर से आए श्रद्धालु स्नान करेंगे।वहीं में 10 शैव अखाड़ों के लिए शाही स्नान का प्रबंध किया गया है।
नासिक में अगला शाही स्नान 18 सितंबर को होगा।
वहीं त्र्यंबकेश्वर में शाही स्नान की तारीख 25 सितंबर तय की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं