विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2015

2016 में पीएम नरेंद्र मोदी जाएंगे पाकिस्तान : सुषमा स्वराज

2016 में पीएम नरेंद्र मोदी जाएंगे पाकिस्तान : सुषमा स्वराज
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस के भारी हंगामे के बीच विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी पाकिस्तान यात्रा पर राज्यसभा में बयान जारी किया। सुषमा ने कहा कि अगले वर्ष की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान की यात्रा पर जाएंगे। वे वहां सार्क शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। दोनों देशों के बीच शांति, सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर समेत तमाम मुद्दों पर बातचीत होगी।

सुषमा स्वराज के बयान के वक्त कांग्रेस के सदस्य पंजाब के अबोहर में हुई दलित विरोधी हिंसा पर नारेबाज़ी करते रहे। कांग्रेस का बवाल एक दलित के हाथ-पैर काटने की घटना के विरोध में था।

सुषमा ने घोषणा की कि दोनों देशों के बीच समग्र वार्ता का सिलसिला शुरू होगा। पाकिस्तान ने मुंबई हमले की सुनवाई में तेज़ी लाने का भरोसा दिलाया है।

इस बार दोनों देशों के साझा बयान में कश्मीर का ज़िक्र नहीं रखा गया है। इससे पहले एनएसए स्तरीय वार्ता में पाकिस्तान कश्मीर शब्द जोड़ना चाहता था जिस पर भारत के ऐतराज के बाद वार्ता नहीं हो पाई थी।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज, भारत-पाकिस्तान वार्ता, Narendra Modi, Sushma Swaraj, India-Pakistan Talk