विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2013

नरेंद्र मोदी का इतिहास ज्ञान अब भी कमजोर : राकांपा

मुंबई:

राकांपा ने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को मुंबई में एक रैली में दिए गए बयान से साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का इतिहास का ज्ञान अब भी कमजोर है।

राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, 'मोदी का इतिहास ज्ञान एक बार फिर कमजोर साबित हुआ है। 1960 से महाराष्ट्र में सिर्फ 17 मुख्यमंत्री हुए हैं न कि 26 जैसा मोदी ने दावा किया है।' उन्होंने कहा कि मोदी ने आज महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय कर (एलबीटी) का विरोध किया। यह सिर्फ इसी राज्य में नहीं है, बल्कि सभी राज्य जहां चुंगी नहीं है, ऐसे कर लागू हैं।

राकांपा नेता ने कहा, 'महाराष्ट्र से कई वाहन सामान लेकर उत्तर भारत जाते हैं। ये सभी वाहन गुजरात से होकर जाते हैं। ऐसे में गुजरात जो मोटर वाहन कर एकत्र करता है, वह ज्यादा है। दूसरी ओर गुजरात से कम संख्या में वाहन महाराष्ट्र आते हैं। मोदी ने गुजरात को सकारात्मक रूप से पेश करने के लिए तथ्यों की गलत व्याख्या की है।'

राकांपा नेता मलिक ने कहा, 'सरदार सरोवर परियोजना में गेट लगाने के लिए अनुमति नहीं मिलने संबंधी मोदी के आरोपों का कोई आधार नहीं है। चूंकि मध्य प्रदेश प्रभावित लोगों के पुनर्वास में नाकाम रहा है, गेट के लिए अनुमति लंबित है। इसलिए हम भी बिजली से वंचित हैं।'

उन्होंने कहा, '25 करोड़ रुपये का चंदा हीरे व्यापारियों ने दिया है। (भाजपा नेताओं ने रैली में राजनाथ सिंह को दिया) भाजपा ने पहले ही लूट शुरू कर दी है।'

राकांपा नेता ने कहा कि मोदी की रैली में आयी भीड़ में शामिल अधिकतर लोग गुजरात के थे।

मलिक ने कहा, 'मोदी का नारा 'वोट फॉर इंडिया' है। हम कहते हैं 'वोट फॉर भारत।' आगामी चुनाव में भारत और इंडिया के बीच संघर्ष होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, मुंबई रैली, रांकापा, नवाब मलिक, Narendra Modi, Mumbai Rally, NCP, Nawab Malik
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com