विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2016

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को और एक अवसर दिया है : महबूबा मुफ्ती

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को और एक अवसर दिया है : महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती की फाइल फोटो
जम्मू: गरीबी के खिलाफ एक संयुक्त लड़ाई का आह्वान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान को और एक अवसर देने की बात रेखांकित करते हुए जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पड़ोसी देश को यह बात समझने को कहा कि ऐसे मौके रोज-रोज नहीं आते.

महबूबा ने बुधवार रात यहां एक सभा में कहा, ''गरीबी के खिलाफ युद्ध के लिए पाकिस्तान और उसके लोगों से मोदी जी के आह्वान का उनके पास कोई जवाब नहीं है. पाकिस्तान, वहां के लोगों और नेताओं को इसका अर्थ समझना चाहिए.''

उन्होंने कहा, ''इस टिप्पणी का कोई जवाब नहीं है. पठानकोट के बावजूद मोदी जी शांति के लिए लाहौर गए, लेकिन उरी हुआ.'' महबूबा ने कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि मोदी ने उन्हें दोस्ताना रिश्तों, शांति और क्षेत्र में सामान्य हालात बहाल करने के लिए और एक मौका दिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पाकिस्‍तान, Narendra Modi, Mehbooba Mufti, Pakistan, महबूबा मुफ्ती