विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2016

नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने साहसी कदम उठाया : रामदेव

नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने साहसी कदम उठाया : रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव (फाइल फोटो)
जयपुर: योग गुरु बाबा रामदेव ने 500 और 1000 रुपये का नोट बंद करने का स्वागत करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी प्रथम प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने साहसी कदम उठाया है, इसके दूरगामी परिणाम निकलेंगे.

ग्लोबल राजस्थान एग्रोटेक सम्मेलन (ग्राम) में शिरकत करने जयपुर आए रामदेव ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसे निर्णय लेने के लिए मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत होती है. नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान मैं गुजरात गया था. उस वक्त मैंने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए 500 और 1000 रुपये का नोट बंद करने का सुझाव दिया था. लेकिन उस वक्त उनके पास यह शक्ति नहीं थी जब अधिकार मिला तो उन्होंने (नरेंद्र मोदी) साहस भरा निर्णय लिया. प्रधानमंत्री के इस निर्णय से नक्सलवाद और अपराधों पर अंकुश लगेगा.

इससे पहले योग गुरु ने ग्लोबल एग्रोटेक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम तो बाबा जी है, बैंक में खाता खोला ही नहीं है, हजार और पांच सौ के नोट अपने पास तो थे ही नहीं इन नोट को बंद करके बहुत अच्छा काम किया है, यहां तो जेब ही नहीं है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com