विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2016

इस्तीफे के पीछे कोई राजनीति नहीं, 95 साल की मां को देना चाहता हूं वक्त : एनडीटीवी से नजीब जंग

इस्तीफे के पीछे कोई राजनीति नहीं, 95 साल की मां को देना चाहता हूं वक्त : एनडीटीवी से नजीब जंग
आज केजरीवाल ने नजीब जंग से मुलाकात की थी.... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल रहे नजीब जंग ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में कहा कि इस्तीफे के पीछे कोई राजनीति नहीं है. मैं अपनी 95 साल की मां को वक्त देना चाहता हूं. साथ ही एक किताब लिखने की बात भी उन्होंने कही है.

नजीब ने कहा कि जब केंद्र में बीजेपी की सरकार आई तो मैंने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन पीएम मोदी ने पद पर बने रहने को कहा. 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भी इस्तीफा देने की बात कही.

वहीं आज नजीब जंग के इस्तीफे के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजभवन में उनसे मुलाकात की. केजरीवाल सुबह तकरीबन 8 बजे उप राज्यपाल के सरकारी आवास पर पहुंचे और करीब एक घंटे तक उनकी मुलाकात चली. जंग के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया.

जंग का अचानक इस्तीफा देना राजनीतिक गलियारों में लोगों को चौंका गया क्योंकि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था कि वह क्रिसमस के दौरान छुट्टी पर गोवा जा रहे हैं.

आप सरकार और जंग के बीच टकराव कई बार न्यायपालिका के दरवाजे तक पहुंचा और ऐसे में इस अटकल को बल मिला कि उनके इस्तीफे का संबंध दिल्ली में निर्वाचित सरकार की शक्तियों को लेकर अगले महीने आने वाले उच्चतम न्यायालय के संभावित फैसले से जुड़ा हो सकता है.

जंग ने कई बार केजरीवाल सरकार के फैसले को पलट दिया और सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में टिप्पणी की थी कि निर्वाचित सरकार के पास कुछ शक्तियां होनी चाहिए. पूर्व आईएएस अधिकारी नजीब जंग ने जुलाई, 2013 में उप राज्यपाल का पदभार संभाला था.


(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें
इस्तीफे के पीछे कोई राजनीति नहीं, 95 साल की मां को देना चाहता हूं वक्त : एनडीटीवी से नजीब जंग
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Next Article
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com