विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2018

तेलंगाना भाजपा के वरिष्ठ नेता नगम जनार्दन रेड्डी ने थामा कांग्रेस का हाथ

नगम जनार्दन रेड्डी भाजपा में अलग-थलग पड़ गए थे और पिछले कुछ समय से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं.

तेलंगाना भाजपा के वरिष्ठ नेता नगम जनार्दन रेड्डी ने थामा कांग्रेस का हाथ
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: तेलंगाना भाजपा के वरिष्ठ नेता नगम जनार्दन रेड्डी बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. रेड्डी के अलावा सूर्य किरण और तेलंगाना के कुछ दूसरे नेताओं ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. नगम जनार्दन रेड्डी भाजपा में अलग-थलग पड़ गए थे और पिछले कुछ समय से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. तेलंगाना राज्य बनने से पहले रेड्डी आंध्र प्रदेश की राजनीति में प्रमुख भूमिका में रहे और एन चंद्रबाबू नायडू की सरकार में मंत्री रहे. उन्होंने साल 2013 में तेलुगू देशम पार्टी छोड़ दी और अपनी पार्टी बनाई और कुछ महीने बाद ही उन्होंने अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर दिया. रेड्डी 2014 में तेलंगाना की महबूबनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

VIDEO : 'मोदी जी को सिर्फ मोदी में दिलचस्पी'​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com