केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नाभा जेल से कैदियों के भागने की घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से बातचीत की और राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी.
अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद में मौजूद गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री से पंजाब के सभी जेलों में सुरक्षा कड़ी करने के लिए त्वरित कदम उठाने को कहा. दोनों नेताओं ने फोन पर करीब 15 मिनट तक बातचीत की. इस दौरान बादल ने राजनाथ को घटना के बारे में बताया और अपराधियों को पकड़ने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी.
राजनाथ ने कहा, 'मैंने गृह सचिव से पंजाब सरकार से तुरंत रिपोर्ट प्राप्त करने को कहा है. अगर पंजाब सरकार को किसी तरह की सहायता की आवश्यकता होगी तो हम उपलब्ध कराएंगे.' पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाकार अजीत डोभाल से बात की और उन्हें घटना के बारे में अवगत कराया. उन्होंने एनएसए को अपराधियों को पकड़ने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी.
केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने भी पंजाब के पुलिस महानिदेशक से बात की और राज्य के सभी जेलों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद में मौजूद गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री से पंजाब के सभी जेलों में सुरक्षा कड़ी करने के लिए त्वरित कदम उठाने को कहा. दोनों नेताओं ने फोन पर करीब 15 मिनट तक बातचीत की. इस दौरान बादल ने राजनाथ को घटना के बारे में बताया और अपराधियों को पकड़ने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी.
राजनाथ ने कहा, 'मैंने गृह सचिव से पंजाब सरकार से तुरंत रिपोर्ट प्राप्त करने को कहा है. अगर पंजाब सरकार को किसी तरह की सहायता की आवश्यकता होगी तो हम उपलब्ध कराएंगे.' पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाकार अजीत डोभाल से बात की और उन्हें घटना के बारे में अवगत कराया. उन्होंने एनएसए को अपराधियों को पकड़ने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी.
केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने भी पंजाब के पुलिस महानिदेशक से बात की और राज्य के सभी जेलों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नाभा जेलब्रेक, पंजाब जेल पर हमला, राजनाथ सिंह, पंजाब, प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, Nabha Jailbreak, Punjab Jail Attack, Rajnath Singh, Parkash Singh Badal, Sukhbir Singh Badal