विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2014

मुजफ्फरनगर दंगा : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोले, मुस्लिम नेताओं से केस वापस नहीं होंगे

अखिलेश यादव का फाइल फोटो

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा है कि मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान बने राहत कैंप ज़बरदस्ती बंद नहीं होंगे। उनका आरोप है कि कैंपों में लोगों को जबरन रोका जा रहा है।
      
अखिलेश यादव ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि मुस्लिम नेताओं पर लगे केस वापस नहीं लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया में इस तरह की खबरें भ्रामक हैं।


मुख्यमंत्री यादव का कहना है कि इस संबंध में केस से जुड़ी जानकारी मांगी गई है। उनका दावा है कि जांच में सब बाहर आ जाएगा।

उन्होंने सैफ़ई समारोह पर उठ रहे सवालों के जवाब में कहा कि ऐसे समारोह करने में बुराई क्या है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की कामयाबी के प्रश्न पर उनका कहना है कि दिल्ली जैसे ही नतीजे देश में आना ज़रूरी नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुजफ्फरनगर दंगा, राहत कैंप, Akhilesh Yadav, CM Akhilesh Yadav, Muzaffarnagar Yadav