फाइल फोटो
नई दिल्ली:
ग्रामीण विकासमंत्री गोपीनाथ मुंडे के सड़क दुर्घटना में निधन की सीबीआई जांच की मांगों के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में फैसला करेंगे।
सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री गडकरी ने कहा, 'कल मैंने प्रधानमंत्री और मुंडे के परिवार से बात की। मामले में प्रधानमंत्री निर्णय लेंगे और सच सामने आएगा।'
गडकरी ने कहा कि अगर लोगों के दिमाग में कोई संदेह है तो दूर होना चाहिए। अनेक नेताओं ने मुंडे के साथ हुई दुर्घटना के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नितिन गडकरी, गोपीनाथ मुंडे, नरेंद्र मोदी, गोपीनाथ मुंडे की मौत, Nitin Gadkari, Narendra Modi, Gopinath Munde Death