
नगरसेविका शशिकला (फाइल फोटो)
मुंबई:
गोवंडी और मानखुर्द के बीच 23 सितंबर को रेल लाइन पर मिले महिला के शव की पहचान कर ली गई है। वह शव नवी मुंबई की नगरसेविका (पार्षद) शशिकला मालदी का है। पुलिस को शक है कि शशिकला ने खुदकुशी की है।
गोवंडी और मानखुर्द के बीच शशिकला का शव पटरी पर पड़ा था। शशिकला 23 सितंबर से लापता थी और उनका शव उसी दिन पटरी पर मिला था, लेकिन तब पहचान नहीं हो पाई थी। शुक्रवार को उन्हें पहचान लिया गया। शशिकला नेरुल से एनसीपी की नगरसेविका थीं।
पुलिस खुदकुशी के कारण जानने की कोशिश के साथ इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह हत्या तो नहीं? शशिकला के परिवार वालों का कहना है कि 23 सितंबर को घर से जाने के पहले शशिकला ने कहा था कि वह राजनीति से त्रस्त हो चुकी हैं।
गोवंडी और मानखुर्द के बीच शशिकला का शव पटरी पर पड़ा था। शशिकला 23 सितंबर से लापता थी और उनका शव उसी दिन पटरी पर मिला था, लेकिन तब पहचान नहीं हो पाई थी। शुक्रवार को उन्हें पहचान लिया गया। शशिकला नेरुल से एनसीपी की नगरसेविका थीं।
पुलिस खुदकुशी के कारण जानने की कोशिश के साथ इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह हत्या तो नहीं? शशिकला के परिवार वालों का कहना है कि 23 सितंबर को घर से जाने के पहले शशिकला ने कहा था कि वह राजनीति से त्रस्त हो चुकी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई, नवी मुंबई, नगरसेविका, शशिकला मालदी, शव मिला, रेल लाइन