विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2016

मुंबई: मुंब्रा में एक युवक पर ISIS में शामिल होने का आरोप, घरवालों ने ही पुलिस को दी जानकारी

मुंबई: मुंब्रा में एक युवक पर ISIS में शामिल होने का आरोप, घरवालों ने ही पुलिस को दी जानकारी
फोटो- मुंब्रा के शिबली नगर के सैफ अपार्टमेंट में तांबे का परिवार रहता है...
मुंबई: मुंबई से सटे मुंब्रा के शिल-डायघर में रहने वाले 28 साल के युवक तबरेज़ नूर मोहम्मद तांबे पर आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने का आरोप लगा है. महाराष्ट्र टेररिज्म स्‍कवॉड के मुताबिक, ये जानकारी खुद तांबे के भाई ने दी है. फिलहाल तांबे के घर पर ताला लटका हुआ है.

मुंब्रा के शिबली नगर के सैफ अपार्टमेंट में तांबे का परिवार रहता है. यहां रह रहे सऊद तांबे और उनकी मां फिलहाल घर पर नहीं है. पुलिस कह रही है कि सऊद ने शिकायत दी है कि उसका भाई तबरेज़ लीबिया में आतंकी संगठन ISIS में शामिल हो गया है. एक प्रेस रिलीज़ के ज़रिये एटीएस ने कहा है कि एटीएस पुलिस स्टेशन कालाचौकी ने मुंब्रा में रहने वाले 26 साल के सऊद नूर मोहम्मद तांबे की शिकायत पर यूएपीए की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

शिकायतकर्ता के मुताबिक, 28 साल का तबरेज़ नूर मोहम्मद तांबे रियाद में नौकरी करता था. नौकरी के दौरान वो सऊदी में रहने वाले अली के संपर्क में आया. उसके बाद तबरेज़ अली के साथ वह पहले मिस्र गया और वहां से लीबिया. वहां दोनों आतंकी संगठन ISIS से जुड़ गए.

एटीएस के मुताबिक, तबरेज़ ग्रेजुएट है. साथ ही उसने कार्गो ट्रांसपोर्ट में कोर्स भी किया है. कई सालों से वो सऊदी अरब में काम कर रहा था. दिसंबर 2015 में वो अली नाम के शख्स के साथ भारत आया. अली तबरेज़ के घरवालों से मिला. दोनों मुंबई और ठाणे में कई जगहों पर घूमे. एटीएस सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र के कोंकण का रहने वाले तांबे परिवार कुछ दिनों से मुंब्रा में रह रहा था. तलाशी के दौरान तांबे के घर से एक लैपटॉप और कुछ मोबाइल फोन भी ज़ब्त किए गए हैं, जिनसे वो तबरेज के संपर्क में थे. तबरेज़ को बरगलाने का आरोप जिस अली पर लगा है उसका स्केच बनाया जा रहा है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि अली विदेशी है या भारतीय मूल का.

तांबे के पड़ोसी जुमा खान ने बताया कि तांबे परिवार मिलता-जुलता था. उनका स्वभाव अच्छा था. हमें वो सीधे-साधे लगे. मां-बेटे ने पुलिस में शिकायत की कि घर से पुलिस कुछ सामान लेकर गई है. ताला लगा हुआ है.

इससे पहले मुंबई से सटे कल्याण से इराक गए चार युवकों के आतंकी संगठन ISIS से जुड़ने की ख़बर आई थी, जिसमें आरिब मजीद को सुरक्षा एजेंसियां वापस लाने में कामयाब रहीं. फिलहाल वो जेल में बंद है, जबकि दो लड़कों के इराक में मारे जाने की खबर आई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, महाराष्ट्र टेररिज्म स्‍कवॉड, तबरेज़ नूर मोहम्मद तांबे, आईएसआईएस, Mumbai, Maharashtra Terrorist Squad, Maharashtra Police ATS, Tabrez Noor Mohammad Tambe, ISIS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com