
मुंबई गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन की फाइल तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक राजनीतिक दल की सदस्य होने का दावा कर रहीं इन महिलाओं ने नारे लगाए और कथित बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड की मांग की। उससे पहले तीनों आरोपियों को 5 सितंबर के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
शिराज रहमान खान, विजय जाधव और कासिम बंगाली नामक तीनों आरोपियों को अदालत में पेशी के बाद जब एक जीप में बिठाने के लिए ले जाया जा रहा था, तब महिलाओं ने उन पर अंडे फेंके। एक राजनीतिक दल की सदस्य होने का दावा कर रहीं इन महिलाओं ने नारे लगाए और कथित बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड की मांग की।
इससे पहले तीनों आरोपियों को 5 सितंबर के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अपराध शाखा ने अदालत से कहा था कि उसे आरोपियों के कुछ कपड़े बरामद करने हैं और ऐसे में उनकी हिरासत चाहिए। इस पर अदालत ने तीनों की हिरासत बढ़ा दी। इसी बीच एक अन्य आरोपी को अदालत नहीं लाया जा सका, क्योंकि उसके परिवार ने एक प्रमाणपत्र दिखाकर दावा किया कि वह नाबालिग है। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि यह कैसा प्रमाणपत्र है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई गैंगरेप, महिला पत्रकार गैंगरेप, फोटो पत्रकार सामूहिक बलात्कार, रेप के आरोपियों पर हमला, Mumbai Gangrape, Woman Journalist Gangraped, Mumbai