विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2017

खाते में पैसे नहीं थे और काट दिया 19 लाख का चैक, गुजरात BJP अध्यक्ष के खिलाफ वारंट

खाते में पैसे नहीं थे और काट दिया 19 लाख का चैक, गुजरात BJP अध्यक्ष  के खिलाफ वारंट
एवा ग्रुप ऑफ कंपनीज के स्वामी गुजरात बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ मुंबई की अदालत ने वारंट जारी किए हैं (फाइल चित्र))
अहमदाबाद: खाते में पैसे नहीं होने के बाद भी चैक काटना भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जीतू बाघानी को भारी पड़ गया है. मुंबई के एक अदालत ने उनके और उनके व्यापारिक साझेदार के खिलाफ एक गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. यह वारंट एवा ग्रुप ऑफ कंपनीज की तरफ से जारी 19 लाख रुपये का एक चेक बाउंस होने के संबंध में जारी किया गया है.

भावनगर स्थित एवा ग्रुप में वाघानी एक साझेदार हैं और इस समूह ने मुंबई के बांद्रा उपनगर में में अगस्त, 2010 में एक नीलामी के तहत 10.85 करोड़ रुपये में एक भूखंड खरीदा था. भूखंड का स्वामित्व स्टैन रोज स्टील लिमिटेड के पास था.

उसके बाद एवा ग्रुप ने इस भूखंड को ऊंचे दाम पर नॉवेल्टी पॉवर इंफ्राटेक कंपनी को बेच दिया, जिसने पहली किश्त के रूप में तीन करोड़ रुपये का भुगतान किया. बाद में नॉवेल्टी पॉवर ने सौदा रद्द कर दिया, क्योंकि एवा ग्रुप भूखंड का मालिकाना हक की मंजूरी में काफी अधिक समय लगा रहा था. एवा ग्रुप ब्याज सहित धनराशि लौटाने पर सहमत हो गया, लेकिन पहला रुपये का चेक बाउंस हो गया, क्योंकि कंपनी के खाते में पैसे ही नहीं थे.

बांद्रा के एक महानगर दंडाधिकारी अदालत ने वाघानी और उनके साझेदारों के खिलाफ निगोसिएबल इंस्ट्रमेंट्स एक्ट की धारा 138 और 141 के तहत एक वारंट जारी किया. एवा ग्रुप ने इस आदेश को एक ऊंची अदालत में चुनौती दी, लेकिन वहां याचिका खारिज हो गई.

इसके बाद अदालत ने एक जमानती वारंट जारी किया, लेकिन गुजरात पुलिस ने यह कहते हुए वारंट लौटा दिया कि पता का पता नहीं चल पा रहा है. मुंबई की अदालत ने अब एक गैर जमानती वारंट जारी किया है और गुजरात पुलिस को भावनगर जाकर वारंट तामील कराने का आदेश दिया है. लेकिन गुजरात पुलिस ने फिर कहा कि वाघानी के पते पर सोमवार और रविवार दो बार जाने के बावजूद वह नहीं मिले.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आंसू, गम, गुस्‍सा : करवा चौथ पर अधूरी वीडियो कॉल... गांदरबल में आतंक के दर्द की 4 कहानियां
खाते में पैसे नहीं थे और काट दिया 19 लाख का चैक, गुजरात BJP अध्यक्ष  के खिलाफ वारंट
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Next Article
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com