विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

चेंजिंग रूम में अभिनेत्री का वीडियो शूट करने के आरोप में कॉस्ट्यूम सहायक गिरफ्तार

चेंजिंग रूम में अभिनेत्री का वीडियो शूट करने के आरोप में कॉस्ट्यूम सहायक गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: मुंबई एक कॉस्ट्यूम सहायक को 49 वर्षीय एक टेलीविजन अभिनेत्री का अपने मोबाइल फोन पर वीडियो शूट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसे मड इलाके के एक बंगले में अभिनेत्री के चेंजिंग रूम में लगाया गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान अब्दुल कयूम अंसारी के तौर पर की गई है। उसने कथित तौर पर अपने मोबाइल फोन को अभिनेत्री के मेकअप टेबल के नीचे रखा था। वह बंगले में एक टेलीविजन शो की शूटिंग कर रही थी।

मलवानी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मिलिंद खेतले ने बताया, ‘अंसारी को गत शनिवार को गिरफ्तार किया गया।’ अंसारी को बाद में मजिस्ट्रेट अदालत ने जमानत पर रिहा किया था।

यह घटना आठ जुलाई को हुई जब अभिनेत्री रात में शूटिंग समाप्त होने के बाद अपने चेंजिंग रूम में लौटी। पुलिस के अनुसार हैंडसेट चेंजिंग रूम में टेबल पर रखा गया था। कर्मचारी से पूछताछ के बाद अभिनेत्री को पता चला कि हैंडसेट अंसारी का था। जब उन्होंने उसे पाया तो फोन वीडियो रिकॉर्डिंग मोड में था।

खेतले ने कहा, ‘अंसारी ने अभिनेत्री से गुजारिश की कि वह उनके खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कराएं और उसके लिए माफी मांगी। उन्होंने टीवी शो के प्रोडक्शन मैनेजर से लिखित माफी भी मांगी।’ हालांकि, शुक्रवार की रात को एक प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद अंसारी को शनिवार को आईपीसी की धारा 354 सी (ताकझांक) के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोबाइल पर वीडियो शूट, कॉस्ट्यूम सहायक गिरफ्तार, टीवी अभिनेत्री, मुंबई पुलिस, Costume Assistant Arrested, Shooting Videos Of Television Actress, Changing Room, चेंजिंग रूम