विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2025

बड़े अच्छे लगते हैं एक्टर राम कपूर ने शेयर किया वीडियो, दुबई के चेंजिग रुम को देख इस बात पर हुए हैरान

बड़े अच्छे लगते हैं एक्टर राम कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दुबई के चेंजिंग रुम को देख हैरान नजर आ रहे हैं.

बड़े अच्छे लगते हैं एक्टर राम कपूर ने शेयर किया वीडियो, दुबई के चेंजिग रुम को देख इस बात पर हुए हैरान
राम कपूर का दुबई वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बड़े अच्छे लगते हैं एक्टर राम कपूर ने हाल ही में अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को चौंका दिया था. दरअसल, एक्टर ने 55 किलो वजन घटाया है, जिसके बाद वह फैंस के साथ अपनी फिटनेस डायरी और वेकेशन की झलक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दुबई में शॉपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दुबई के चेंजिग रुम को देख हैरान रह गए हैं. इस वीडियो को देख लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

वीडियो को दुबई कैप्शन के साथ राम कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह एक शीशों वाले चेंजिग रुम में नजर आ रहे हैं. ब्लैक और ग्रीन टीशर्ट में वीडियो बनाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वह कहते हैं, 'मैं इस चेंजिग रुम में हूं इस जींस को ट्राय करने के लिए. लेकिन यह दुबई है. जहां चीजों में दुबई फ्लेवर है. देखिए...' इसके बाद वह चेंजिग रुम की झलक दिखाते हैं, जिसमें उनकी परछाई एक या दो नहीं बल्कि कई हिस्सों में दिख रही है. 

वीडियो देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, भाई वापस मोटे हो जाओ. दूसरे यूजर ने लिखा, आप बहुत फनी हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, आप इनफिनिटी मिरर देखकर हैरान क्यों हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, उन्हें अपनी बॉडी से प्यार हो गया है. चौथे यूजर ने लिखा, क्या आप कभी शॉपिंग करने गए हैं? हर जगह एक ही तरह का इन्फिनिटी मिरर ट्रायल रूम है!!

बता दें, साइरस ब्रोचा के साथ इंटरव्यू में राम कपूर ने खुलासा किया था कि 20 साल तक वह ‘140 किलो के मोटे व्यक्ति' कैसे रहे. उन्होंने कहा, “दो बार मैंने 30 किलो वजन कम किया और दो बार यह वापस आ गया. इस बार, मैंने 55 किलो वजन कम किया है, और मैंने हेल्थ का एक बढ़िया लेवल हासिल किया. क्योंकि मैंने सीखा है कि कोई भी आहार अस्थायी है… मुद्दा यह है कि डाइटिंग के बजाय, आपको अपनी मानसिकता बदलनी होगी.” 

  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com