विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2015

मुंबई : कैश वैन से दो करोड़ लेकर कैशियर फरार

लूटी गई एटीएम कैश वैन

मुंबई:

मुंबई में बड़े ही नाटकीय तरीके से एक कैश वैन को लूट लिया गया। दिन दहाड़े हुई इस लूट में लुटेरे कैश वैन से दो करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए। इस मामले में खास बात यह है कि लूट में खुद कैश वैन में बैठा कैशियर भी शामिल है, जो महीने भर पहले ही नौकरी पर रखा गया था।

पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में पता चला है कि वैन में बैठा कैशियर सादिर अली ही लूट का मुख्य सूत्रधार है। सुबह परेल से जब कॅश वैन मीरा रोड के लिए निकली तो उसमें कैशियर के अलावा एक सुरक्षा गॉर्ड, एक एटीएम लोडर और ड्राइवर थे।

तय योजना के मुताबिक कैशियर ने वर्ली इलाके में वैन पहुंचने पर सभी को चाय पिलाने के लिए वैन को रुकवाया और फिर उन्हें चाय में कुछ ऐसा नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया कि सांताक्रूज पहुंचते-पहुंचते गॉर्ड और लोडर बेहोश हो गए।

ड्राइवर पर भी बेहोसी छा रही थी। तभी मिलन सबवे के पास हाईवे पर एक जेन कार सामने आकर ड्राइवर को वैन रोकने के लिए मजबूर कर दिया। जैसे ही वैन रुकी जेन में से तीन लोग निकले और कैशियर के साथ मिलकर पहले ड्राइवर को पीटा फिर वैन में से दो करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए।

विलेपार्ले पुलिस में देर शाम मामला दर्ज हुआ और लूटेरों की तलास जारी है। वहीं सुरक्षा गॉर्ड और एटीएम लोडर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com