विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2021

मुंबई : गोली लगने से नौसेना के 22 साल के नाविक की मौत

मुंबई में युद्धपोत आईएनएस बेतवा पर तैनात रमेश चौधरी नामक नाविक रविवार की सुबह गोली लगने के कारण मृत पाए गए

मुंबई : गोली लगने से नौसेना के 22 साल के नाविक की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

भारतीय नौसेना (Indian Navy) के 22 वर्षीय एक नाविक (Sailor) की गोली लगने के कारण मौत हो गई है. नौसेना के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुंबई में युद्धपोत आईएनएस बेतवा पर तैनात रमेश चौधरी नामक नाविक रविवार की सुबह गोली लगने के कारण मृत पाए गए.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि नाविक की सर्विस राइफल उसके बगल में पड़ी मिली, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह आत्महत्या है या नहीं. अविवाहित नाविक जोधपुर के रहने वाले थे और उनके परिवार में माता-पिता और एक छोटी बहन है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि नौसेना अधिकारियों की मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com