विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2013

मुजफ्फरनगर हिंसा : अजित सिंह ने कहा, यूपी के मोदी बनना चाहते हैं मुलायम

बागपत: मुजफ्फरनगर हिंसा को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अजित सिंह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के नरेंद्र मोदी बनना चाहते हैं।

उधर, बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मुजफ्फरनगर में हिंसा की जांच की मांग करते हुए कहा कि यूपी की सपा सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है।

इस बीच, पिछले दो हफ्ते से हिंसा की आग में झुलस रहे मुजफ्फरनगर जिले में हालात नियंत्रण में है, लेकिन तनाव अभी कायम है। आज कर्फ्यू में 10 बजे सुबह से शाम पांच बजे तक कुल सात घंटे की ढील दी गई है। शहर में हिंसा में 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लोगों की मौत पास के बागपत जिले में हुई है।

अफवाहें फैलाने के आरोप में पुलिस ने 10−12 लोगों को पकड़ा है। मुजफ्फरनगर जाने की कोशिश कर रहे बीजेपी के सात नेताओं को मुरादाबाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अजित सिंह को भी बागपत जाने से रोक दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर हिंसा, समाजवादी पार्टी, मुलायम सिंह यादव, अजित सिंह, Muzaffarnagar Violence, Samajwadi Party, Mulayam Singh Yadav, Ajit Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com