विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2018

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और श्लोका मेहता की शादी इसी साल? अटकलें तेज...

आकाश देश के सबसे धनी उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे हैं. वहीं श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं.

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और श्लोका मेहता की शादी इसी साल? अटकलें तेज...
मां के साथ आकाश अंबानी.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली: क्या आकाश अंबानी की शादी इस साल श्लोका मेहता से होने जा रही है? सूत्रों की मानें तो यह खबर पूरी तरह सही है. आकाश देश के सबसे धनी उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे हैं. वहीं श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं. दोनों परिवारों ने हालांकि इस बारे में टिप्प्णी से इनकार किया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो सगाई की घोषणा अगले कुछ हफ्तों में हो सकती है. शादी दिसंबर में हो सकती है.

यह भी पढ़ें : मुकेश अंबानी के बच्चों को मिलती थी इतनी पॉकेट मनी, सुनकर रह जाएंगे हैरान

अंबानी व मेहता परिवार एक दूसरे के अच्छी तरह से परिचित हैं. आकाश व श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल में एक साथ पढ़े भी हैं. इस बारे में अंबानी परिवार व उसकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं आया.

VIDEO : पीएम मोदी की रैली में पहुंचे मुकेश अंबानी के बेटे 


वहीं परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि आकाश की शादी या सगाई की कोई तारीख तय नहीं हुई है. मेहता की कंपनी रोजी ब्लू के प्रवक्ता को भेजे गए ईमेल का भी कोई जवाब नहीं आया.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com