हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रचार के लिए सांसदों द्वारा मोटरबाइक रैली निकाली जाएगी. तीन अगस्त को लाल क़िले से विजय चौक तक इस रैली का आयोजन होगा. सभी बीजेपी सांसदों से रैली में हिस्सा लेने के लिए कहा गया है. सुबह साढ़े आठ बजे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू हरी झंडी दिखा कर बाइक रैली की शुरुआत करेंगे. बताते चलें कि देश में 13-15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम करने की योजना है. योजना है कि बीस करोड़ घरों में तिरंगा इस दौरान लहराया जाएगा.
इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा का इस्तेमाल ‘प्रोफाइल' तस्वीर के तौर पर करने के लिए हर किसी को प्रेरित करने की अपील की. साथ ही उन्होंने लोगों से ‘हर घर तिरंगा' अभियान में शामिल होने की गुजारिश की. शाह की अपील, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यह कहने के बाद आई है कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जनआंदोलन बन गया है और लोगों से दो से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘प्रोफाइल' तस्वीर के रूप में तिरंगा को लगाने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें-
- महंगाई पर लोकसभा में वित्त मंत्री के जवाब के दौरान कांग्रेस सांसदों ने किया वाकआउट..
- Delhi Monkeypox Case : दिल्ली में मंकीपॉक्स का दूसरा केस मिला, नाइजीरियाई युवक संक्रमित पाया गया
- ताइवान ने की मिलिट्री ड्रिल, चीन के खतरे के बीच नागरिकों को युद्ध के लिए दी ट्रेनिंग
Video : निर्मला सीतारमण ने बढ़ती महंगाई को लेकर लोकसभा में दिया जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं