जम्मू-कश्मीर के कठुआ क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या कर दी गई
खंडवा:
मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के पीछे ‘पाकिस्तानी हाथ’ है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने संवाददाताओं से कहा, ‘जय श्रीराम का नारा लगाकर यह कृत्य (कठुआ बलात्कार-हत्या ) लोगों को बांटने के लिए पाकिस्तानी एजेंटों ने किया होगा.’ वह संसद के बजट सत्र में काम न होने देने के खिलाफ यहां आयोजित अनशन में भाग ले रहे थे.
वह उन खबरों के बारे में बोल रहे थे जिनमें कहा गया है कि घटना के बाद ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए गए. चौहान ने कहा, ‘यदि लड़की से बलात्कार पर जय श्रीराम के नारे लगाए गए तो यह काम पाकिस्तानी एजेंटों ने किया होगा जो हमारे बीच मतभेद पैदा करना चाहते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में हिन्दू एक प्रतिशत से भी कम हैं. वे मुंह तक नहीं खोल सकते हैं, तब वे ये नारे कैसे लगा सकते हैं ?’ भाजपा नेता ने कहा कि यह घटना ‘मानवता पर कलंक ’ है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने संवाददाताओं से कहा, ‘जय श्रीराम का नारा लगाकर यह कृत्य (कठुआ बलात्कार-हत्या ) लोगों को बांटने के लिए पाकिस्तानी एजेंटों ने किया होगा.’ वह संसद के बजट सत्र में काम न होने देने के खिलाफ यहां आयोजित अनशन में भाग ले रहे थे.
वह उन खबरों के बारे में बोल रहे थे जिनमें कहा गया है कि घटना के बाद ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए गए. चौहान ने कहा, ‘यदि लड़की से बलात्कार पर जय श्रीराम के नारे लगाए गए तो यह काम पाकिस्तानी एजेंटों ने किया होगा जो हमारे बीच मतभेद पैदा करना चाहते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में हिन्दू एक प्रतिशत से भी कम हैं. वे मुंह तक नहीं खोल सकते हैं, तब वे ये नारे कैसे लगा सकते हैं ?’ भाजपा नेता ने कहा कि यह घटना ‘मानवता पर कलंक ’ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं