विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2023

'मां ने मुझे 4 लाख में हरियाणा के शख्स के हाथों बेच दिया': UP की युवती ने पुलिस में की शिकायत

चिलुआताल पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी (एसएचओ) संजय मिश्रा ने कहा, 'युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने आरोपों से इनकार किया है. हालांकि, हम इसके सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं.’’

'मां ने मुझे 4 लाख में हरियाणा के शख्स के हाथों बेच दिया': UP की युवती ने पुलिस में की शिकायत
पुलिस के अनुसार, युवती की दो बड़ी बहनों की भी शादी हरियाणा में हुई है. (फाइल फोटो)
गोरखपुर:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के चिलुआताल इलाके की एक 18 वर्षीय बेटी ने अपनी मां पर उसे हरियाणा के एक व्यक्ति के हाथों  बेचने का आरोप लगाया है. युवती ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर आरोप लगाया है कि उसकी मां ने उस आदमी से 4 लाख रुपये लिए थे जिसके हाथों उसे बेचा गया था. 

पुलिस अधीक्षक (उत्तर) मनोज अवस्थी ने गुरुवार को कहा, 'युवती ने बुधवार को हमसे संपर्क किया और दावा किया कि वह चिलुआताल थाना क्षेत्र के महेसरा इलाके की रहने वाली है, और उसे हरियाणा के एक व्यक्ति को बेच दिया गया था और उससे शादी करा दी गई थी.''

अपनी शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि उसकी मां ने जिस आदमी से चार लाख रुपये लिए थे और उसके हाथों उसे बेचा दिया था. वह शख्स  उसका उत्पीड़न करता है.शिकायत में कहा गया है कि 23 नवंबर को यहां आयोजित एक विवाह समारोह में उसकी उस व्यक्ति से शादी कर दी गई और इसके बाद वह हरियाणा चली गई जहां उसके साथ बुरा व्यवहार किया गया .

युवती ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसका शारीरिक शोषण किया उसने उसके साथ मारपीट की. इसके साथ ही उसे अवैध गतिविधियों में शामिल होने के लिए भी मजबूर किया.

चिलुआताल पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी (एसएचओ) संजय मिश्रा ने कहा, 'युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है.युवती की दो बड़ी बहनों की भी शादी हरियाणा में हुई है. उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने आरोपों से इनकार किया है. हालांकि, हम इसके सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: