विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2015

ट्रेन के टॉयलेट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फिसलकर पटरियों पर गिरा नवजात, मौत

ट्रेन के टॉयलेट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फिसलकर पटरियों पर गिरा नवजात, मौत
प्रतीकात्मक चित्र
इंदौर: इंदौर में रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के ट्रॉयलेट में एक महिला ने अपने शिशु को जन्म दिया। जन्म के बाद शिशु टॉयलेट के छेद से फिसलकर दुर्घटनावश पटरियों पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सात महीने की गर्भवती महिला इंदौर से शुजालपुर जाने के लिए अपने पति के साथ गुरुवार को पेंचवेली एक्सप्रेस में सवार हुई।

ट्रेन के रवाना होने का इंतजार करने के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा हुई, लेकिन वह इसे पेट दर्द समझकर ट्रेन के शौचालय में चली गई। उसने शौचालय में ही शिशु को जन्म दिया। अधिकारी ने बताया कि प्रसव के बाद नवजात शिशु शौचालय के छेद से फिसलकर पटरियों पर जा गिरा।

प्रसूता के शोर मचाए जाने पर उसके पति ने प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों की मदद से बच्चे को पटरी से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि नवजात शिशु को इलाज के लिए महाराजा यशवंतराव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रेन टॉयलेट, टॉयलेट में बच्चे का जन्म, इंदौर, Train Toilet, Baby Born In Toilet, Indore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com