मुरादाबाद:
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के गांव छजलैट में एक परिवार पर झूठी शान के नाम पर हत्या का आरोप लगा है। गांववालों के मुताबिक, गांव के संजीव और अंजुम एक-दूसरे को चाहते थे, जिससे अंजुम के परिवारवाले नाराज थे। दोनों परिवारों के बीच इस बात को लेकर कई बार मारपीट भी हो चुकी थी।
रविवार को अंजुम के परिवारवालों और संजीव के परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई और अंजुम के परिवार ने उसे घर में बंद कर दिया। अचानक देर रात अंजुम के जहर खाने की बात उसके परिवार ने कही और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
उधर, संजीव के परिवार का आरोप है कि अंजुम के परिवार ने ही उसे जहर दिया है। अंजुम के जहर खाने की बात सुन संजीव भी घर से निकल गया और उसने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी। संजीव के परिवार का यह आरोप भी है कि अंजुम के परिवार ने ही संजीव को जहर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
रविवार को अंजुम के परिवारवालों और संजीव के परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई और अंजुम के परिवार ने उसे घर में बंद कर दिया। अचानक देर रात अंजुम के जहर खाने की बात उसके परिवार ने कही और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
उधर, संजीव के परिवार का आरोप है कि अंजुम के परिवार ने ही उसे जहर दिया है। अंजुम के जहर खाने की बात सुन संजीव भी घर से निकल गया और उसने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी। संजीव के परिवार का यह आरोप भी है कि अंजुम के परिवार ने ही संजीव को जहर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Moradabad Honor Killing, Honor Killing, मुरादाबाद ऑनर किलिंग, ऑनर किलिंग, Sanjeev, Anjum, संजीव, अंजुम