देश में कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी है. मुंबई में सोमवार सुबह से बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है. मुंबई में आज सुबह 5 बजे से लगातार तेज बारिश हो रही है. यही नहीं, रह-रह कर बादल भी गरज रहे हैं. दादर हिंदमाता में सड़क पर पानी जमा होना शुरू हो गया है. इसलिए वहां यातायात डाइवर्ट किया गया है. तेज बारिश के बावजूद पूरे दिन भर में मुंबई में आज मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है.
समाचार एंजेसी एएनआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की आशंका है. मौसम विभाग केंद्र, लखनऊ के मुताबिक, बुलंदशहर, संभल, संत कबीर नगर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी जिलों और उसके आसपास के इलाकों में बारिश और बदल गरजने के अनुमान है.
Rain/thundershowers and lightning are very likely to occur today during next three hours (valid up to 9:30 am) at isolated places over Bulandshahr, Sambhal, Sant Kabir Nagar, Mahrajganj, Lakhimpur Kheri districts and adjoining areas: Meteorological Centre, Lucknow
— ANI UP (@ANINewsUP) July 27, 2020
मौसम विभाग ने हाल ही जारी में अपनी विज्ञप्ति में अनुमान जताया है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में 26 से 28 जुलाई तथा पंजाब एवं हरियाणा में 27-29 जुलाई के बीच भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश में 26-29 जुलाई के दौरान भारी से लेकर मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है.
भारतीय वायुसेना ने बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टरों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य आज प्रारंभ कर दिया है। आज दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मधुबनी एवं गोपालगंज के सुदूर इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाई गई। pic.twitter.com/TLL1fF6GgT
— Indian Air Force (@IAF_MCC) July 26, 2020
बिहार राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ का प्रकोप बढ़ गया है. बाढ़ की वजह से अब तक सात लोगों की जान जाने और 10.6 लाख से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने की खबर है. बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों दरभंगा, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, मधुबनी और गोपालगंज में लोगों को खान, पानी और अन्य राहत सामग्री पहुंचाने के लिए वायुसेना के विमानों को तैनात किया गया है.
(ANI इनपुट के साथ)