विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2022

मंकीपॉक्स पर केंद्र की हाई लेवल मीटिंग, अब तक कुल 9 मामले आ चुके हैं सामने

मंकीपॉक्स : ये बैठक भारत में इस बीमारी का नौंवा मामला सामने आने के बाद हो रही है . बिना किसी विदेश यात्रा की हिस्ट्री वाली 31 वर्षीय महिला के रूप में दिल्ली में इसका चौथा मामला सामने आया है. 

देश में मंकीपॉक्स के अब तक 9 मामले सामने आए...

देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है. सुबह 10 बजे शुरू हुई बैठक में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) और विश्व स्वास्थ्य संगठन या डब्ल्यूएचओ के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं. ये बैठक भारत में इस बीमारी का नौंवा मामला सामने आने के बाद हो रही है . बिना किसी विदेश यात्रा की हिस्ट्री वाली 31 वर्षीय महिला के रूप में दिल्ली में इसका चौथा मामला सामने आया है. 

बता दें कि  दिल्‍ली में बुधवार को किया गया मंकीपॉक्‍स वायरस के संक्रमण का चौथा मामला दर्ज  किया गया. 31 वर्ष की नाइजीरियाई महिला को इस बीमारी से संक्रमित पाया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. देश में मंकीपॉक्‍स वायरस से संक्रमित पाई गई  यह पहली महिला है. सूत्रों ने बताया, इस महिला को बुखार और शरीर में चकत्‍ते हैं ओर इसे लोकनायक जयप्रकाश अस्‍पताल  एलएनजेपी भर्ती कराया गया है. इसका सैंपल टेस्‍ट के लिए भेजा गया था जिसका परिणाम बुधवार को 'पॉजिटिव' आया है. वहीं दिल्‍ली में मंकीपॉक्‍स के पहले मरीज को सोमवार को एलएनजेपी अस्‍पताल से डिस्‍चॉर्ज किया गया. मंकीपॉक्स से निपटने के लिए दिल्ली में छह अस्पतालों में 70 आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि इनमें से 20 कक्ष मंकीपॉक्स के रोगियों और संदिग्ध रोगियों के इलाज के लिए नोडल केंद्र लोकनायक जय प्रकाश एलएनजेपी अस्पताल में बनाए गए हैं, जबकि अन्य पांच अस्पतालों में 10-10 कक्ष स्थापित किए गए हैं.इन पांच अस्पतालों में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित जीटीबी अस्पताल तथा डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल और तीन निजी अस्पताल- कैलाश दीपक अस्पताल, एमडी सिटी अस्पताल और बत्रा अस्पताल, तुगलकाबाद शामिल हैं.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली वासियों का स्वास्थ्य ''केजरीवाल सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है.'' बयान में सिसोदिया के हवाले से कहा गया है, ''दिल्ली सरकार मंकीपॉक्स के संक्रमण से संबंधित पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है और इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. मौजूदा हालात को देखते हुए तीन सरकारी और तीन निजी अस्पतालों में आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com