विज्ञापन

बदायूं में संदिग्ध हालत में मिला 6 बंदरों का शव, पुलिस ने जांच के लिए बनाई दो खास टीमें

Monkeys found Dead: यूपी के बदायूं में एक साथ 6 बंदरों को संदिग्ध हालत में मृत पाया गया है. शुरुआती जांच में इनकी मौत का कारण जहर देना बताया जा रहा है.

बदायूं में संदिग्ध हालत में मिला 6 बंदरों का शव, पुलिस ने जांच के लिए बनाई दो खास टीमें
संदिग्ध हालत में बदायूं में मिला बंदरों का शव

Badaun Monkey Death News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं जिले में एक साथ छह बंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं. पुलिस ने उन्हें जहर दिए जाने का संदेह जताया है. अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को उसहैत थाना क्षेत्र के नगला शिंभू इलाके में हुई, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मामला सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो से सामने आया है, जिसपर पुलिस जांच कर रही है. हालांकि, इसको लेकर औपचारिक रूप से किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

स्थानीय लोगों की जानकारी पर जताया गया संदेह

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि छह बंदरों की मौत की सूचना मिलने पर हमने जांच के लिए दो टीम बनाई हैं. स्थानीय निवासियों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संदेह है कि गांव के ही किसी व्यक्ति ने बंदरों को जहर दिया है. पुलिस फिलहाल उस व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें :- LIVE: श्रीलंका: पहलगाम हमले को लेकर कोलंबो एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान, एक संदिग्‍ध की पुष्टि

सोशल मीडिया वीडियो में किया गया दावा

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में दावा किया गया है कि एक स्थानीय ग्रामीण ने समुदाय में तनाव भड़काने के लिए बंदरों को जहर खिलाया है. गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है. मृत मिले बंदरों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें :- किसकी मिसाइल में कितना दम? भारत से सामने कहां टिकता है पाकिस्तान? डाल रहा आग में घी!

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com