विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2014

साठ दिन में ही टूटा मोदी का मिथ : कांग्रेस

साठ दिन में ही टूटा मोदी का मिथ : कांग्रेस
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

उत्तराखंड में हुए उपचुनाव के परिणाम से उत्साहित कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि इससे जाहिर होता है कि केन्द्र में राजग के सत्ता में आने के साठ दिन के अंदर ही नरेंद्र मोदी के मिथ टूट गया है।

पार्टी प्रवक्ता पीसी चाको ने संवाददाताओं से कहा कि यह परिणाम इस नजरिये से भी महत्वपूर्ण है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत की अच्छी जीत सुनिश्चित करने के साथ ही पार्टी ने दो सीटें भाजपा से छीनी हैं।

चाको ने कांग्रेस में भरोसा जताने के लिए उत्तराखंड के लोगों को धन्यवाद दिया।

लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद विभिन्न राज्यों में मुश्किल दौर से गुजर रही कांग्रेस को आज उत्तराखंड से खुशखबरी मिली जहां मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव में तीनों सीटों पर भाजपा को पटखनी देते हुए जीत हासिल की।

दिलचस्प बात यह रही कि हाल में हुए लोकसभा चुनावों में मोदी लहर के चलते प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटें गंवाने वाली कांग्रेस ने धारचूला के अलावा अन्य दोनों विधानसभा सीटें भाजपा के कब्जे से छीनी हैं।

इन उप चुनावों में भाजपा को करारा झटका लगा है और इससे राज्य विधानसभा में उसके विधायकों की संख्या 30 से घट कर 28 रह गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी की आंधी, पीसी चाको, Congress, Narendra Modi, PC Chako
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com