महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) नेता हर्षवर्धन जाधव के खिलाफ महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर स्थित पान की एक दुकान के मालिक को कथित तौर पर धमकाने के लिए एक मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को दी. पूर्व विधायक ने यद्यपि अपने खिलाफ शिकायत के लिए शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया.अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि शिकायतकर्ता नितिन रतन दाभाड़े (30) ने पुलिस को बताया कि उसने शहर के क्रांतिनगर क्षेत्र में पान की एक अस्थायी गुमटी लगायी है. अधिकारी ने बताया कि दाभाड़े ने पुलिस को बताया है कि जाधव शनिवार को वहां आये और उससे गुमटी हटाने के लिए कहा. दाभाड़े ने यह भी आरोप लगाया कि जाधव ने उसके खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया और उसे मार डालने की धमकी दी.
राज ठाकरे ने अपने बेटे अमित को भी राजनीति में उतारा, पार्टी के झंडे को भगवा रंग में रंगा
उन्होंने बताया कि जाधव के खिलाफ क्रांति चौक पुलिस थाने में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून के प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है. विधानसभा में औरंगाबाद जिले के कन्नड सीट का पूर्व में प्रतिनिधित्व कर चुके जाधव ने 2018 में शिवसेना छोड़ दी थी, वह मराठाओं, धनगर और मुसलमानों के लिए आरक्षण के मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व से नाराज थे. जाधव ने पिछले वर्ष का राज्य विधानसभा चुनाव एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था और शिवसेना के उदय सिंह राजपूत से हार गए थे. सम्पर्क किये जाने पर हाल में मनसे में शामिल हो गए जाधव ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ शिकायत के पीछे शिवसेना है.
VIDEO: अवैध घुसपैठियों के खिलाफ MNS ने बुलाया 'महामार्च'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं