विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2019

कर्नाटक के एमएलए रोशन बेग अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में सहयोग देंगे

कांग्रेस से निष्कासित विधायक रोशन बेग ने कहा- आप लोग (हिंदू) राम मंदिर बनाएं, हम सहयोग करेंगे, कृपया हमें भी साथ रखिए

कर्नाटक के एमएलए रोशन बेग अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में सहयोग देंगे
कर्नाटक के एमएलए रोशन बेग (फाइल फोटो).
बेंगलुरु:

पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस से निकाले जाने के बाद अयोग्य घोषित किए गए विधायक रोशन बेग ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में स्वेच्छा से सहयोग करेंगे. रोशन बेग ने कहा, ‘‘आप लोग (हिंदू) राम मंदिर बनाएं. हम लोग भी सहयोग करेंगे. कृपया हमें भी साथ रखिए. हमें मिलने वाली जमीन पर मस्जिद निर्माण में हम आपका भी सहयोग चाहेंगे.''   आठ बार से विधायक ने पत्रकारों से कहा कि हम लोग एक साथ मिलकर मंदिर और मस्जिद बनाएंगे.

अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए बेग ने कहा कि मैंने एक साल पहले कहा था कि अगर भारत में राम मंदिर नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा?

उच्चतम न्यायालय के शनिवार के फैसले से राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा कहा है कि उच्चतम न्यायालय का जो भी फैसला होगा उसका हम सम्मान करेंगे. उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्म गुरु भी सर्वसम्मति से कह रहे हैं कि वे फैसले के साथ हैं. बेग ने अयोध्या मामले में मुस्लिम याचिकाकर्ताओं से फैसले को चुनौती नहीं देने की अपील की.

अयोध्या में कैसा बनेगा राम मंदिर? जानिए कौन हैं इसकी डिजाइन बनाने वाले आर्किटेक्ट

VIDEO : राम मंदिर का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com