
कुछ समय पहले मीसा भारती अपने बेटे के साथ संसद में दिखाई दी थीं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
राज्यसभा सांसद और राजद नेता मीसा भारती ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कैशलेस और ऑनलाइन व्यवस्था को गोपनीयता के लिए खतरा बताया है. उन्होंने लिखा है कि किसी बालिग को इस बात के लिए क्यों मजबूर किया जाए कि वह बताए अंत वस्त्र खरीदा है या जूते, या उसने शराब खरीदी है या तंबाकू. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी ने ट्वीट के जरिए हमला बोला है.
मीसा ने एक खबर को री-ट्वीट भी किया है. इसमें सवाल उठाया गया है कि मॉनिटरी ट्रांजेक्शन डिजिटल हो जाएंगे तो प्राइवेसी पर इसका क्या असर पड़ेगा. इसी खबर में पूछा गया है कि एक शादीशुदा जोड़ा यह क्यों बताए कि वह हनीमून मनाने कहां जा रहा है और इसके लिए क्या खरीदारी की है? क्या उसे अपनी मर्जी से खरीददारी करने का कोई अधिकार नहीं है. इस तरह निजी सूचनाएं क्यों दी जाएं. मीसा ने सूचना के अधिकार के तहत नोटबंदी के बारे में जवाब देने से प्रधानमंत्री कार्यालय के इंकार पर भी तंज कसा है. मीसा ने संकेतों में लिखा है कि भगवान से सवाल नहीं पूछते, सिर्फ धन्यवाद देते हैं.Why should a young adult be forced to disclose that she bought lingerie or shoes or he bought liquor or tobacco? https://t.co/jr84SlUgwI
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) December 25, 2016
भगवान से सवाल नहीं पूछते, सिर्फ़ धन्यवाद देते हैं और गुणगान करते हैं। https://t.co/zh5j1Sq7wE
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) December 25, 2016
लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती लगातार नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर हमले बोलती रही हैं. उन्होंने आज ही ट्वीट किया है कि बस अब 4 दिन और. 31 दिसंबर से इस तुगलकी फरमान के बादल छंट जाएंगे.बस अब 4 दिन और! 31 दिसम्बर से तुग़लकी फ़रमान के बादल छँट जाएँगे! Limit, बंदिश, सीमा जैसे शब्द हट जाएँगे! सब कुछ सामान्य! आखिर PM का वादा है! https://t.co/RDnvL1stol
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) December 27, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं