विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2014

पंजाब में कथित बलात्कार के बाद नाबालिग की हत्या

गुरदासपुर:

एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी उसके घर में गला घोंटकर हत्या कर दी गई। यह घटना पंजाब के गुरदासपुर जिले की है।

पुलिस उपाधीक्षक परमिंदर सिंह ने कहा कि एएसआई (सेवानिवृत्त) जसबीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने और उनकी पत्नी नरिंदर कौर (प्रखंड विकास पदाधिकारी) ने एक लड़की को गोद लिया था। उनकी 14 साल की लड़की की शुक्रवार को उसके कमरे में कथित तौर पर हत्या कर दी गई। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में नहीं थे।

लड़की नौवीं कक्षा में पढ़ती थी और स्कूल के बाद वह ट्यूशन गई थी और शाम में वह अपने कमरे में मृत पाई गई और घर के सभी दरवाजे खुले पाए गए।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि उसकी मेडिकल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि उससे पहले बलात्कार हुआ और उसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाबालिग से रेप, गुरदासपुर रेप मर्डर, नाबालिग की हत्या, पंजाब रेप, महिलाओं के खिलाफ अपराध, Minor Raped, Minor Raped Murdered, Punjab Rape, Crime Against Women