
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है. कश्मीर घूमने की प्री-प्लानिंग करने वाले पर्यटक लगातार अपनी बुकिंग रद्द कर रहें हैं. दिल्ली की कई ट्रैवल एजेंसियों ने बुधवार को बताया कि कश्मीर में आतंकी हमले के बाद पर्यटकों द्वारा सुरक्षा कारणों की वजह से लगभग 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द कर दी गई हैं.
आतंकी हमले की खबर मिलते ही बुकिंग रद्द
कनॉट प्लेस के 'आउटर सर्कल' के शंकर मार्केट में 'स्वान ट्रैवलर्स' नाम की एक ट्रैवल कंपनी स्थित है. इसके मालिक गौरव राठी ने बताया है कि, "अधिकांश पर्यटकों ने अगले महीने कश्मीर जाने की योजना बनाई थी और अब वे बुकिंग रद्द करने का अनुरोध कर रहे हैं. लगभग 25 लोगों ने उनसे जम्मू-कश्मीर के लिए अपनी बुकिंग रद्द करने को कहा है." बाकी ट्रैवल एजेंसियों ने बताया कि कश्मीर के लिए लगभग 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द कर दी गई हैं जबकि कुछ पर्यटक वैकल्पिक गंतव्यों को लेकर तोल-मोल कर रहे हैं. कुशा ट्रैवल्स के मालिक देव ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "कुछ परिवारों ने हमसे बुकिंग कराईं थीं. बस और फ्लाइट टिकट से लेकर होटल तक सब कुछ पहले से बुक था. लेकिन जैसे ही आतंकी हमले की खबर आई, हमें बुकिंग रद्द करने के लिए फोन आने लगे."
लोग अपने पैसे मांग रहें
'गुड गाइड टूर्स एंड ट्रैवल्स' के ट्रैवल एजेंट कार्तिक वर्मा ने बताया, "इस महीने (अप्रैल) और अगले महीने (मई) के लिए हमारे पास कश्मीर की 20 से ज्यादा बुकिंग थीं लेकिन उनमें से लगभग सभी अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दी गई हैं. लोग रुपये वापस मांग रहे हैं. वे कह रहे हैं कि वे अपने प्रियजनों को ऐसी जगह ले जाने का जोखिम नहीं उठा सकते, जहां से उनके वापस न लौटने की संभावना है." वही 'स्वास्तिक ट्रैवल्स' नाम की एक अन्य ट्रैवल कंपनी ने बताया कि कश्मीर न केवल दिल्लीवासियों की पहली पसंद है. केवल दिल्ली के लोग ही अपनी योजनाएं रद्द नहीं कर रहे बल्कि राजधानी में पहले से मौजूद पर्यटक भी कश्मीर की अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं."
ट्रैवल एजेंट्स की बढ़ी मुश्किलें
कश्मीर के पहलगाम शहर की बैसरन घाटी को 'मिनी स्विटरलैंड' कहा जाता है. कश्मीर घूमने वाले पर्यटकों के लिए यह पसंदीदा जगह है. यहां पर प्री-बुकिंग हो चुकी थी. ट्रैवल एजेंट्स का मानना है कि कुछ बुकिंग, खास तौर पर उड़ानों और होटलों के रुपये वापस नहीं किये जाते हैं इसलिए 'टूर एजेंसियों' के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गयी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं