हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) में एक 29 साल के मेक्सिकन सैलानी (Mexican Tourist) की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मेक्सिकन पर्यटक की मौत मंगलवार को कुल्लू के मुख्य स्वास्थ्य केंद्र में हुई.
यह भी पढ़ें: ताजमहल देखने जा रही थी विदेशी महिला, बाइक पर आए 3 शख्स और कर दिया ऐसा काम
कुल्लू पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, मेक्सिकन सैलानी रोमन (Roman) ने मनीकरण के एक रेस्टोरेंट में नाश्ता किया था, जिसके बाद से ही उसे बेचैनी महसूस हो रही थी लेकिन अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
सिंह ने बताया कि रोमन की तबीयत अचानक बिगड़ने पर दो अन्य विदेश पर्यटक उसे सुबह 11 बजे रेस्टोरेंट से पास के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लेकर गए थे. यहां इलाज के एक घंटे के अंदर ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
यह भी पढ़ें: बोधगया में पेड़ से लटका मिला ऑस्ट्रेलिया के पर्यटक का शव, हत्या की आशंका
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली तो वह तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
पुलिस को अब तक रोमन का सामान नहीं मिला है, जिसमें उसका पासपोर्ट भी शामिल है. साथ ही उसके शव को फिलहाल कुल्लू के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है.
कुल्लू पुलिस ने यह मामला धारा 174 के तहत दर्ज किया है, जिसके बाद कुल्लू पुलिस इस मामले की आत्महत्या के शक के आधार पर जांच कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं