मेनका गांधी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को गंगटोक पहुंची. अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने यहां राजभवन में सिक्किम के राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल से मुलाकात की. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेनका गांधी अपने दौरे में राज्य के विभिन्न सरकारी एजेंसियों में जाएंगी और राज्य के महिला एवं बाल विकास अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगी.
यह भी पढ़ें: जनता दरबार में अधिकारी पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी
मेनका गांधी दौरे के दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जायजा भी ले सकती है. हालांकि अभी तक इस बाबत कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. वहीं राज्यपाल ने मेनका गांधी से मुलाकात के दौरान इंदिरा गांधी और गांधी परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा सिक्कम के दौरे के बारे में उन्हें बताया.
यह भी पढ़ें: जनता दरबार में अधिकारी पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी
मेनका गांधी दौरे के दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जायजा भी ले सकती है. हालांकि अभी तक इस बाबत कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. वहीं राज्यपाल ने मेनका गांधी से मुलाकात के दौरान इंदिरा गांधी और गांधी परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा सिक्कम के दौरे के बारे में उन्हें बताया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं