विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2021

एंटीगुआ पहुंचा भगोड़ा मेहुल चोकसी, भारतीय एजेंसियों पर लगाया टॉर्चर करने का आरोप

डोमिनिका हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भगोड़ा मेहुल चोकसी एक बार फिर एंटीगुआ पहुंच गया है. उसने भारतीय एजेंसियों पर उसे टॉर्चर करने व उसका अपहरण करने की कोशिश करने का आरोप लगाए हैं.

एंटीगुआ पहुंचा भगोड़ा मेहुल चोकसी, भारतीय एजेंसियों पर लगाया टॉर्चर करने का आरोप
भगोड़े मेहुल चोकसी ने भारतीय एजेंसियों पर लगाया अपहरण की कोशिश का आरोप. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

डोमिनिका हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद मेहुल चोकसी एक बार फिर एंटीगुआ पहुंच गया है. एंटीगुआ पहुंचने के बाद गुरुवार को मेहुल चोकसी ने भारतीय एजेंसियों पर कई आरोप लगाए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उसने कहा कि भारतीय एजेंसियों ने उसे यातना दी. उसने भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उसका अपहरण करने की कोशिश करने के लिए भी दोषी ठहराया. चोकसी ने कहा, "मैं घर वापस आ गया हूं लेकिन इस यातना ने मुझे मनोवैज्ञानिक और शारीरिक रूप से बुरी तरह प्रभावित किया है. मैं सोच भी नहीं सकता था कि मेरे सभी व्यवसाय बंद करने और मेरी सभी संपत्तियों को जब्त करने के बाद, मेरे अपहरण का प्रयास किया जाएगा.''

बता दें कि पिछले 51 दिनों से मेहुल चोकसी डोमिनिका की जेल में बंद था. उसपर अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के आरोप हैं. डोमिनिका उच्च न्यायालय ने सोमवार को मेहुल चोकसी को एक न्यूरोलॉजिस्ट से चिकित्सा सहायता लेने के लिए एंटीगुआ की यात्रा करने के लिए जमानत दे दी थी. एंटीगुआ न्यूज रूम ने गुरुवार को बताया कि उसने 10,000 पूर्वी कैरेबियाई डॉलर या लगभग ₹ 2.7 लाख की जमानत जमा की, जिसके बाद उसे एंटीगुआ की यात्रा के लिए अनुमति दी गई.

जमानत की मांग करते हुए, चोकसी ने सीटी स्कैन सहित अपनी मेडिकल रिपोर्ट संलग्न की थी. मेहुल चोकसी के डॉक्टरों ने एक न्यूरोलॉजिस्ट और एक न्यूरोसर्जिकल सलाहकार द्वारा उसके मेडिकल स्थिति की तत्काल समीक्षा की सिफारिश की थी.

आरोपी मेहुल चोकसी भारत में ₹ 13,500 करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित है. चोकसी 23 मई को एंटीगुआ और बारबुडा से लापता हो गया था. वह डोमिनिका में 2018 से रह रहा है. उसे एंटीगुआ की नागरिकता भी मिल चुकी है.

पिछले महीने भारत की आठ सदस्यीय एजेंसी टीम मेहुल चोकसी को हिरासत में लेने के लिए डोमिनिका पहुंची थी. अदालती कार्यवाही के प्रयासों में विफलता मिलने के बाद भारतीय एजेंसियों को खाली हाथ लौटना पड़ा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com