विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2016

बीजेपी के मंत्रियों के साथ मतभेद के बाद महबूबा मुफ्ती ने कैबिनेट की बैठक का बहिष्कार किया

बीजेपी के मंत्रियों के साथ मतभेद के बाद महबूबा मुफ्ती ने कैबिनेट की बैठक का बहिष्कार किया
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
  • कश्मीर पुलिस सर्विस के अधिकारियों को IPS के समकक्ष लाने का प्रस्ताव
  • बीजेपी के मंत्रियों ने किया प्रस्ताव का विरोध
  • महबूबा सचिवालय से निकलने के बाद अपने आवास पर चली गईं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की सरकार में एक बार फिर माहौल गर्म है. पीडीपी और बीजेपी के बीच शुक्रवार को मतभेद खुलकर सामने आए. बीजेपी के रवैये से नाखुश मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कैबिनेट बैठक का बहिष्कार कर दिया.

महबूबा सचिवालय से निकलने के बाद अपने आवास पर चली गईं बाद में डिप्टी सीएम और मंत्रियों ने उनके आवास पर जाकर मुलाक़ात की. दरअसल, कैबिनेट की बैठक में कुछ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के तबादले प्रस्तावित थे.

बैठक में कश्मीर पुलिस सर्विस के अधिकारियों को आईपीएस के समकक्ष लाने का प्रस्ताव लाया गया. इसका बीजेपी के मंत्रियों ने विरोध किया. बीजेपी का कहना था कि आईपीएस के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होती है जबकि केपीएस के लिए राज्य स्तर पर. इसके बाद बीजेपी के मंत्रियों और महबूबा के बीच तनातनी साफ दिखाई दी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, पीडीपी, महबूबा मुफ्ती का बयान, बीजेपी, कैबिनेट बैठक, Jammu Kashmir, PDP, Mehbooba Mufti, BJP, Cabinet Meeting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com