विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2021

मेघालय : कार में आग लगने पर पूर्व मुख्यमंत्री ई. के. मावलोंग के बेटे की मौत 

पूर्व मुख्यमंत्री ई. के. मावलोंग (Former CM E K Mawlong) के बेटे की झुलस कर मौत हो गई.  इंफाल स्थित केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध एक कॉलेज में सहायक प्रोफेसर फर्डिनेंड बंशान लिंगदोह, कांग्रेस के मौजूदा विधायक जॉर्ज लिंगदोह के भाई थे. 

मेघालय : कार में आग लगने पर पूर्व मुख्यमंत्री ई. के. मावलोंग के बेटे की मौत 
फर्डिनेंड का शव उमरान में उनकी कार के अंदर झुलसा हुआ मिला. (प्रतीकात्‍मक)
शिलांग:

मेघालय (Meghalaya) के री-भोई जिले में शनिवार को एक कार में आग लग जाने पर उसमें सवार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ई. के. मावलोंग (Former CM E K Mawlong) के बेटे की झुलस कर मौत हो गई. पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  इंफाल (Imphal) स्थित केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (Central Agricultural University) से संबद्ध एक कॉलेज में सहायक प्रोफेसर फर्डिनेंड बंशान लिंगदोह, कांग्रेस के मौजूदा विधायक जॉर्ज लिंगदोह के भाई थे. 

पुलिस ने बताया कि फर्डिनेंड का शव उमरान में उनकी कार के अंदर झुलसा हुआ मिला था. उनके परिवार के सदस्‍यों ने भी इस हादसे की पुष्टि की है. उनकी कार शिलांग-गुवाहाटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे मिली.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक आग पूरी तरह से कार पूरी तरह से जल चुकी थी. उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. 

- - ये भी पढ़ें - -
* मेघालय: पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में जाने की अटकलों पर दिया ये जवाब
* 'किसानों से माफी मांगें हरियाणा के CM', मेघालय के गवर्नर की मांग- SDM को भी करें तुरंत बर्खास्त
* मेघालय: पूर्व विधायक को 25 साल की जेल, MLA रहते नाबालिग से किया था रेप

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com