विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2025

मामले को निष्‍कर्ष तक ले जाएंगे... राजा रघुवंशी मर्डर पर बोले मेघालय सीएम कॉनराड संगमा

Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्‍या मामले में मेघालय के मुख्‍यमंत्री कॉनराड संगमा ने एनडीटीवी से कहा कि हमारा राज्य बहुत शांतिपूर्ण है. हम पर्यटकों का सम्मान करते हैं. जो कुछ भी हुआ वह गलत था.

Raja Raghuvanshi Murder: कॉनराड संगमा ने राजा रघुवंशी मर्डर मामले पर कहा कि इसे राज्य की बदनामी हुई है. (फाइल)
नई दिल्ली:

Raja Raghuvanshi Murder: इंदौर के राजा रघुवंशी की शिलॉन्‍ग में हत्‍या की देशभर में चर्चा है. इस हत्‍याकांड को लेकर बड़े खुलासे हो रहे हैं और लोगों में इस मामले को लेकर कई तरह के सवाल हैं. अब इस मामले में मेघालय के मुख्‍यमंत्री कॉनराड संगमा ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा कि इस मर्डर के कारण राज्‍य की बदनामी हुई है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि राज्य की पुलिस "हनीमून मर्डर" कहे जाने वाले इस मामले को उसके निष्कर्ष तक ले जाएगी. हनीमून के लिए अपनी पत्‍नी के साथ पहुंचे राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्‍या कर दी गई थी. 

मेघालय को बदनाम करने के सवाल पर संगमा ने कहा, "यह बहुत ही गलत हुआ. यह गलत है कि लोगों ने इस मामले में मेघालय और मेघालय के लोगों को बदनाम किया और यहां तक की नॉर्थ- ईस्‍ट के लोगों को बदनाम किया."

यह बहुत ही शॉकिंग केस था: संगमा

उन्‍होंने कहा कि अब जो बातें सामने आई है, उससे साफ पता चलता है कि मेघालय और नॉर्थ ईस्‍ट के किसी भी व्‍यक्ति का इसमें कोई हाथ नहीं है. यह हमारे लिए भी बहुत ही शॉकिंग केस था क्‍योंकि ऐसा कभी मेघालय में हुआ नहीं और हमने कभी ऐसा कभी देखा नहीं. हमें काफी दुख हुआ कि लोगों ने मेघालय के लोगों को गलत तरीके से पेश किया.  

संगमा ने एनडीटीवी से कहा, "हमारा राज्य बहुत शांतिपूर्ण है. हम पर्यटकों का सम्मान करते हैं. जो कुछ भी हुआ वह गलत था. हमने चार आरोपियों को पकड़ लिया है. हम उन सभी को मेघालय लाएंगे." 

2 जून को मिला था राजा रघुवंशी का शव

29 साल के राजा रघुवंशी और उनकी 24 साल की पत्‍नी सोनम का अपने हनीमून के लिए 21 मई को मेघालय पहुंचे थे. तीन दिन बाद दोनों लापता हो गए और 2 जून को कई दिनों की खोज के बाद राजा रघुवंशी का शव पूर्वी खासी हिल्स में वेइसाडोंग फॉल्स के नीचे एक घाटी से बरामद किया गया. राजा रघुवंशी के शरीर पर कई घाव थे. वहीं उनकी पत्‍नी सोनम रघुवंशी गायब थी.  

सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार

सोनम रघुवंशी को सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है. मेघालय पुलिस को संदेह है कि उसका किसी अन्‍य से अफेयर था और हत्‍या में उसका प्रेमी भी शामिल है. पुलिस ने कहा कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी और इसे अंजाम देने के लिए भाड़े के हत्यारों को काम पर रखा था. 

राजा रघुवंशी के भाई विपुल ने दावा किया कि राज कुशवाह सोनम का कर्मचारी था और वे फोन पर खूब बातें करते थे. समाचार एजेंसी एएनआई ने उसके हवाले से कहा, "मैंने राज कुशवाह को कभी नहीं देखा, मैंने सिर्फ उसका नाम सुना है."

सोनम ने गाजीपुर में ढाबा मालिक से मांगी थी मदद

गाजीपुर में सड़क किनारे स्थित एक ढाबे के मालिक से सोनम ने मदद मांगी थी. ढाबा मालिक ने कहा कि सोनम रघुवंशी ने दावा किया कि उसके पति की हत्या उस वक्‍त की गई जब वह उसे उन लोगों के एक समूह से बचाने की कोशिश कर रहा था जो उसके आभूषण छीनने का प्रयास कर रहे थे. हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि वह उत्तर प्रदेश कैसे पहुंची. 

सोनम ने ढाबा मालिक को अपने परिवार का नंबर दिया और उसने परिवार को फोन किया. कुछ समय बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया और महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया. 

यह कपल पहले कामाख्या मंदिर के दर्शन के लिए असम जाने वाला था. हालांकि उन्‍होंने अपनी योजना में बदलाव किया और मेघालय चले गए. 

सूत्रों ने बताया कि अब सोनम रघुवंशी को हत्या में मुख्य आरोपी बनाया गया है और उसका प्रेमी इसका मास्टरमाइंड है. माना जाता है कि तीन अन्य विक्की ठाकुर, आकाश और आनंद ने हत्या को अंजाम दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com