विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2022

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के हेलिकॉप्टर की खराब मौसम के कारण कराई गई आपात लैंडिंग

कोनराड संगमा के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग उस समय हुई, जब वह तुरा से शिलांग जा रहे थे. खराब मौसम के चलते मेघालय के मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर को यहां उतारा गया है. इसकी पुष्टि खुद मुख्यमंत्री संगमा ने ट्विटर के जरिए की.

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के हेलिकॉप्टर की खराब मौसम के कारण कराई गई आपात लैंडिंग

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के हेलिकॉप्टर की उमियाम में यूनियन क्रिश्चियन कॉलेज (यूसीसी) के मैदान में आपात लैंडिंग की गई. खराब मौसम के चलते मेघालय के मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर को यहां उतारा गया है. इसकी पुष्टि खुद मुख्यमंत्री संगमा ने ट्विटर के जरिए की.


कोनराड संगमा के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग उस समय हुई, जब वह तुरा से शिलांग जा रहे थे. कोनराड संगमा ने ट्वीट किया, "तूरा से रास्ते में खराब मौसम के कारण उमियाम के यूसीसी में आपात स्थिति में उतरना." उन्होंने आगे कहा: "... लेकिन मेरे चलने के दौरान सुंदर परिसर के दृश्य का आनंद लिया और उनके आतिथ्य के लिए वहां अच्छा समय बिताया. क्या दिन है!"

ये भी पढ़ें:-

CM श्री कॉनराड संगमा एवं रोंडा वेटेरे (USA) ने रखी P.A. संगमा इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की नींव

मेघालय विधानसभा चुनाव में NPP किसी से गठबंधन नहीं करेगी : कोनार्ड संगमा

मेघालय: सीएम ने पूर्वी जयंतिया हिल्‍स इलाके में भूस्खलन की स्थिति का जायजा लिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com