केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने आज संसद में स्पष्ट किया कि उन्होंने हमास (Hamas) को आतंकवादी संगठन (Terrorist Organization )घोषित करने के सवाल वाले किसी भी कागज पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. केंद्रीय मंत्री की यह प्रतिक्रिया हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने की एक कथित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आई है. इसके लेकर उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर और पीएमओ इंडिया को भी टैग करते हुए एक ट्वीट किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा, “आपको गलत जानकारी दी गई है. मैंने इस सवाल और जवाब वाले किसी भी कागज पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं.'
Any proposal to ban Hamas in India?
— Sidhant Sibal (@sidhant) December 8, 2023
MoS MEA @M_Lekhi responds in the Parliament: pic.twitter.com/xcwaNhY5aX
बता दें कि मीनाक्षी लेखी केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री और नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं.
इस बीच, शिव सेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने मीनाक्षी लेखी के स्पष्टीकरण का जवाब दिया. प्रियंका चतुवेर्दी ने मीनाक्षी लेखी की प्रतिक्रिया पर चिंता जताई और कहा, "मीनाक्षी लेखी जी उनके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया से इनकार कर रही हैं और इसे अलग कर रही हैं. उनका कहना है कि उन्हें इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं है कि इसे प्रतिक्रिया के रूप में किसने तैयार किया है." क्योंकि उन्होंने इस पर हस्ताक्षर नहीं किया ."
In the tweet below,
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) December 9, 2023
- Meenakshi Lekhi ji is denying&disassociating to a response attributed to her
- says has no idea who drafted this as response to a PQ since she didn't sign it
- is she then claiming it is a forged response, if yes this is a serious breach and violation of… pic.twitter.com/4mNscaFhpA
प्रियंका चतुवेर्दी ने आगे कहा, "क्या वह यह दावा कर रही है कि यह एक फर्जी प्रतिक्रिया है, यदि हाँ तो यह एक गंभीर और मौजूदा नियमों का उल्लंघन है. उनके स्पष्टीकरण के लिए आभारी रहूंगी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं