विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2023

"मैंने ऐसा कोई हस्ताक्षर कहीं नहीं किया...", हमास को आतंकी संगठन ना मानने को लेकर बोलीं मीनाक्षी लेखी

बता दें कि मीनाक्षी लेखी केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री और नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं.

"मैंने ऐसा कोई हस्ताक्षर कहीं नहीं किया...", हमास को आतंकी संगठन ना मानने को लेकर बोलीं मीनाक्षी लेखी
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने आज संसद में स्पष्ट किया कि उन्होंने हमास (Hamas) को आतंकवादी संगठन (Terrorist Organization )घोषित करने के सवाल वाले किसी भी कागज पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. केंद्रीय मंत्री की यह प्रतिक्रिया हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने की एक कथित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आई है. इसके लेकर उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर और पीएमओ इंडिया को भी टैग करते हुए एक ट्वीट किया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा,  “आपको गलत जानकारी दी गई है. मैंने इस सवाल और जवाब वाले किसी भी कागज पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं.'

बता दें कि मीनाक्षी लेखी केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री और नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. 

इस बीच, शिव सेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने मीनाक्षी लेखी के स्पष्टीकरण का जवाब दिया. प्रियंका चतुवेर्दी ने   मीनाक्षी लेखी की प्रतिक्रिया पर चिंता जताई और कहा, "मीनाक्षी लेखी जी उनके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया से इनकार कर रही हैं और इसे अलग कर रही हैं. उनका कहना है कि उन्हें इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं है कि इसे प्रतिक्रिया के रूप में किसने तैयार किया है."  क्योंकि उन्होंने इस पर हस्ताक्षर नहीं किया ." 

प्रियंका चतुवेर्दी ने आगे कहा, "क्या वह यह दावा कर रही है कि यह एक फर्जी प्रतिक्रिया है, यदि हाँ तो यह एक गंभीर और मौजूदा नियमों का उल्लंघन है. उनके स्पष्टीकरण के लिए आभारी रहूंगी."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com