पत्रकारों की संस्थाओं ने हरियाणा में मीडिया कर्मियों पर डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों द्वारा किए गए हमलों की निंदा की है.
नई दिल्ली:
‘ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन’ (बीईए) और ‘नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स’ (एनयूजे) ने शुक्रवार को कथित रूप से स्वयंभू बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह के अनुयायियों द्वारा मीडिया कर्मियों पर हमले की निंदा की और हरियाणा एवं पंजाब की सरकारों से पत्रकारों की सुरक्षा और आजादी सुनिश्चित करने को कहा.
बीईए द्वारा जारी बयान में कहा गया कि बीईए मीडिया कर्मियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग करता है क्योंकि लोकतंत्र किसी व्यक्ति को कानून के शासन को बंधक बनाने की अनुमति नहीं दे सकता.
VIDEO : रिपोर्टर को किया घायल
बीईई ने कहा कि केन्द्र सरकार को मीडिया द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कवरेज सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाने चाहिए. एनयूजे ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की.
(इनपुट भाषा से)
बीईए द्वारा जारी बयान में कहा गया कि बीईए मीडिया कर्मियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग करता है क्योंकि लोकतंत्र किसी व्यक्ति को कानून के शासन को बंधक बनाने की अनुमति नहीं दे सकता.
VIDEO : रिपोर्टर को किया घायल
बीईई ने कहा कि केन्द्र सरकार को मीडिया द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कवरेज सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाने चाहिए. एनयूजे ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं