जन्माष्टमी से पहले ही मथुरा में एक अलग तरह की रौनक देखने को मिल रही है. कान्हा की नगरी मथुरा को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. मध्य रात्रि को श्री कृष्ण जन्म स्थान पर उनके जन्म उत्सव कार्यक्रम की एक झलक पाने का इंतजार हर कोई कर रहा है. इस बार जन्माष्टमी 2 दिन मनाई जा रही है. मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि में 26 तारीख को मनाई जाएगी. जबकि विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी 27 तारीख को मनाई जाएगी. ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालु दो-दो दिन जन्माष्टमी का आनन्द ले सकेंगे.
20 घंटे के लिए खुला रहेगा मंदिर
श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने घोषणा की है कि कृष्ण जन्मस्थान मंदिर 26 अगस्त को 20 घंटे के लिए खुला रहेगा ताकि भक्त जन्माष्टमी पर निर्बाध दर्शन कर सकें. मंदिर आमतौर पर 12 घंटे खुला रहता है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा समिति के सचिव कपिल शर्मा एवं सदस्य गोपेश्वर चतुर्वेदी ने बताया कि मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भगवान के जन्मोत्सव के विभिन्न कार्यक्रम शनिवार को शुरू होंगे, जो अगले सप्ताह बृहस्पतिवार तक चलेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार जन्माष्टमी पर्व से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पुरातन वैभव व स्वरूप प्राप्ति के संकल्प के साथ किया जाएगा.
श्रद्धालुओं से की खास अपील
मथुरा जिले के वृन्दावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं से एक खास अपील भी की है. उन्होंने कहा कि लोग जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में छोटे बच्चों, वृद्धों, दिव्यांग एवं मरीजों को नहीं लाएं और भीड़ का हिस्सा बनने से बचें.
होटलों में तेजी से हो रही है बुकिंग
जन्माष्टमी मनाने के लिए मथुरा में हर साल लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. अगर आप भी मथुरा जाने का प्लान कर रहे हैं, तो समय रहते ही अपने लिए होटल में कमरा बुक करवा लें. दरअसल इस दौरान होटल एवं धर्मशालाओं की बुकिंग तेजी से होती है और ऐसे में कमरे मिलना मुश्किल हो जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं