विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 31, 2022

जहरीली शराब कांड का मास्टरमाइंड दिल्ली में गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच पुुलिस ने बिहार पुलिस को दी सूचना

जहरीली शराब के मसले पर बिहार सरकार को जमकर घेरा जा रहा है. इस बीच नकली शराब बनाने वाले मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी की खबर आ रही है.

Read Time: 3 mins

आरोपी ने शराब में केमिकल डालकर शराब तैयार की थी.

बिहार में पिछले दिनों जहरीबी शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई. जहरीली शराब के मसले पर बिहार सरकार को जमकर घेरा जा रहा है. इस बीच नकली शराब बनाने वाले मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक मास्टरमाइंड को क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. मास्टरमाइंड का नाम राम बाबू  बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया है.

इसी आरोपी ने शराब में केमिकल डालकर शराब तैयार की थी. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार ज़हरीली शराब कांड मामले में मुख्य मास्टरमाइंड को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया,हाल ही में बिहार के छपरा ,सीवान और कई और जगहों में ज़हरीली शराब पीने से 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में राजनीति भी गर्म रही. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधासभा में कहा था कि मृतकों के परिवारों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा,उन्होंने कहा जो पीयेगा वो मरेगा.

क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंद्र यादव के मुताबिक क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल को पता चला इस ज़हरीली शराब कांड का मास्टरमाइंड रामबाबू महतो दिल्ली में छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपी को द्वारका से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक राम बाबू महतो बिहार के सारण का रहने वाला है.उसके परिवार में उसके 4 भाई और 2 बहने हैं,उसके 8वीं तक पढ़ाई की है. उसके मुताबिक उसके परिवार की आर्थिक हालत खराब है

इसलिए उसने शराबबंदी के बाद जल्दी पैसा कमाने के लिए मिलावटी शराब बनाना और बेचना शुरू किया. आरोपी के खिलाफ इसी तरह के 7 मामले पहले से दर्ज हैं. रामबाबू महतो की गिरफ्तारी की सूचना बिहार पुलिस को दे दी है.

ये भी पढ़ें : गुजरात के हाइवे पर 9 की मौत, 28 घायल : बस चालक को आया था हार्ट अटैक, सामने से आ रही एसयूवी को मारी टक्कर

ये भी पढ़ें : "उनकी नाक के नीचे से 50 विधायक ले गए"; उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए बोले देवेंद्र फडणवीस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मां ने मोबाइल छीना तो बेटी ने दे दी जान....हमारे बच्चों को आखिर ये हो क्या हो रहा है
जहरीली शराब कांड का मास्टरमाइंड दिल्ली में गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच पुुलिस ने बिहार पुलिस को दी सूचना
हरियाणा के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 8 फीसदी बढ़ी सैलरी, इस तारीख से मिलेगी
Next Article
हरियाणा के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 8 फीसदी बढ़ी सैलरी, इस तारीख से मिलेगी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;