विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2022

CCTV में कैद : मंगलुरू में नकाबपोश हमलावरों ने धारदार हथियार से सरेआम कर डाली हत्या

पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय फाजिल अपने एक परिचित से बात कर रहा था तभी हमलावर एक कार से उतरकर उसकी ओर दौड़े और उस पर हमला बोल दिया.

मंगलुरु:

कर्नाटक के मंगलुरु के सूरतकल में गुरुवार की शाम नकाबपोश हमलावरों ने एक दुकान के बाहर एक व्यक्ति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दियाजिसके बाद उसकी मौत हो गई. मंगलवार की रात भाजपा युवा विंग के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या को लेकर जिले में फैले तनाव के बीच यह बर्बर हमला हुआ है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

सीसीटीवी में कैद फुटेज के मुताबिक चार नकाबपोश लोगों ने शख्स पर हमला बोला था. बाहर गली में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में ये वारदात कैद हो गई. इस घटना के बाद प्रशासन ने सूरतकल और आसपास के इलाकों में बड़ी सभा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

मंगलुरु के पुलिस प्रमुख शशि कुमार ने कहा, "यह एक बेहद संवेदनशील क्षेत्र है. इसलिए सूरतकल और आसपास के तीन पुलिस थाना क्षेत्रों, मुल्की, पनाम्बुर, बाजपे थाना सीमा पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है."

पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय फाजिल अपने एक परिचित से बात कर रहा था तभी हमलावर एक कार से उतरकर उसकी ओर दौड़े और उस पर हमला बोल दिया.

सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा गया है कि हमलावर काले कपड़े के मास्क से खुद को ढंके हुए थे. शख्स के कपड़े की दुकान से बाहर निकलते उन्होंने उसपर हमला कर दिया. शख्स को बार-बार डंडे से मारा गया. हमले के कारणों का अभी पता नहीं चला है. आज भारी सुरक्षा और भीड़ के बीच फाजिल का अंतिम संस्कार किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com