
भारत 1965 के जंग के हीरो को कभी नहीं भूलेगा....
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
1965 के भारत-पाक युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी अर्जन सिंह ने
वायुसेना के एक मात्र अधिकारी जिनकी पदोन्नति पांच सितारा रैंक तक हुई
शनिवार सुबह सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मार्शल को शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन और सेना के तीनों अंगों के प्रमुख, जनरल बिपिन रावत, एडमिरल सुनील लांबा और एअर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिहं धनोआ मार्शल अर्जन सिंह को देखने अस्पताल पहुंचे.
पाकिस्तान ने 1965 में ऑपरेशन ग्रैंड स्लैम शुरू किया जिसमें उसने जम्मू कश्मीर के महत्वपूर्ण शहर अखनूर को निशाना बनाया, तब सिंह ने साहस, प्रतिबद्धता और पेशेवर दक्षता के साथ भारतीय वायु सेना का नेतृत्व किया.
VIDEO: नहीं रहे 1965 की जंग के हीरो मार्शल अर्जन सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'भारत वायुसेना के मार्शल के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर दुख प्रकट करता है. हम देश के प्रति उनकी उल्लेखनीय सेवा को याद करते हैं.' उन्होंने कहा, 'अर्जन सिंह ने भारतीय वायुसेना की क्षमता के विकास पर ध्यान दिया, जिससे हमारी रक्षा क्षमताओं में इजाफा हुआ. भारत 1965 में अर्जन सिंह के शानदार नेतृत्व को कभी नहीं भूलेगा, जब भारतीय वायुसेना ने उल्लेखनीय कार्रवाई की.' पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ समय पहले मैंने उनसे मुलाकात की थी और खराब सेहत के बावजूद उन्होंने सलामी देने के लिए खड़े होने का प्रयास किया जबकि मैंने मना किया था, उनका इस तरह का सैनिकों वाला अनुशासन था. उनके परिवार और उन सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं जो अतिविशिष्ट वायु सैन्य योद्धा और बेहतरीन इंसान अर्जन सिंह के निधन पर शोकाकुल हैं.'
India mourns the unfortunate demise of Marshal of the Indian Air Force Arjan Singh. We remember his outstanding service to the nation. pic.twitter.com/8eUcvoPuH1
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2017
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अस्पताल दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, "मुझे यह सूचना मिली थी कि वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह बीमार हो गए. उन्हें सुबह दिल का दौरा पड़ने का संदेह जताया गया जिसके बाद उन्हें इस अस्पताल में लाया गया. अस्पताल में डॉक्टर उनकी हालत को देखते हुए नियमित रूप से दौरा कर रहे थे, और इलाज के दौरान सिंह जवाब भी दे रहे थे."
रक्षा मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री को सूचित किया गया था और वह 5 बजे यहां पहुंचे, प्रधानमंत्री ने परिवार से बात की, आईसीयू में गए, सिह की हालत गंभीर बताई जा रही है." तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने भी अस्पताल का दौरा किया.
भारतीय सैन्य इतिहास के नायक रहे सिंह ने 1965 की लड़ाई में भारतीय वायुसेना का नेतृत्व किया था. पाकिस्तान ने 1965 में ऑपरेशन ग्रैंड स्लैम शुरू किया जिसमें उसने अखनूर शहर को निशाना बनाया, तब सिंह ने साहस, प्रतिबद्धता और पेशेवर दक्षता के साथ भारतीय वायु सेना का नेतृत्व किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं