विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2025

अजब प्रेम की गजब कहानी : शख्स ने एक ही मंडप में दो लड़कियों संग रचाई शादी

शादी के एक वीडियो में दोनों महिलाएं एक पुरुष का हाथ थामे हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि तीनों परिवार, रिश्तेदारों और गांववालों की मौजूदगी में रस्में निभा रहे हैं. बैकग्राउंड में ढोल की आवाज सुनाई दे रही है.

अजब प्रेम की गजब कहानी : शख्स ने एक ही मंडप में दो लड़कियों संग रचाई शादी

तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में एक अनोखी शादी हुई. सूर्यदेव नामक व्यक्ति ने एक ही समय में दो महिलाओं, लाल देवी और झलकारी देवी से शादी की. उसने एक ही शादी के निमंत्रण कार्ड पर दोनों दुल्हनों के नाम छपवाए और एक भव्य समारोह का आयोजन भी किया.

शादी के एक वीडियो में दोनों महिलाएं एक पुरुष का हाथ थामे हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि तीनों परिवार, रिश्तेदारों और गांववालों की मौजूदगी में रस्में निभा रहे हैं. बैकग्राउंड में ढोल की आवाज सुनाई दे रही है.

सूर्यदेव को लाल देवी और झलकारी देवी से प्यार हो गया, जिसके बाद तीनों ने साथ रहने का फैसला किया. गांव के बुजुर्ग शुरू में अनिच्छुक थे, लेकिन बाद में मान गए और उनकी शादी करवाने में मदद की.

भारत में हिंदुओं के लिए बहुविवाह करना गैरकानूनी है. यह पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना हुई है. 2021 में, तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में एक और व्यक्ति ने एक ही मंडप में दो महिलाओं से शादी की थी. रिपोर्ट के अनुसार, उत्नूर मंडल में यह समारोह तीनों परिवारों की सहमति से हुआ. इसी तरह 2022 में झारखंड के लोहरदगा में एक व्यक्ति ने अपनी दोनों गर्लफ्रेंड से शादी की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com