विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

महाराष्ट्र: लॉकडाउन में एक गांव में फंस गई दो बारातें, 600 लोगों को खाना खिला रहे हैं CRPF जवान...

घरातियों के पास सीमित संसाधन होने के कारण उनके पास इतने लंबे समय तक इतने लोगों का पेट भरने का सामान नहीं था.

महाराष्ट्र: लॉकडाउन में एक गांव में फंस गई दो बारातें, 600 लोगों को खाना खिला रहे हैं CRPF जवान...
हम अब बरातों समेत करीब 600 लोगों को दिन में दो बार भोजन पहुंचा रहे हैं: CRPF
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरोली जिले के दूरदराज में तैनात सीआरपीएफ की एक बटालियन लॉकडाउन के कारण यहां करीब एक महीने से फंसी हुई दो बरातों के साथ ही इलाके के जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है. सीआरपीएफ के युवा सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) सोनू कुमार जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर देसाईगंज तहसील में बरातों की सेवा कर रहे हैं. उनकी पांच अप्रैल को शादी होनी थी लेकिन उन्हें अपनी छुट्टियां रद्द करनी पड़ीं और उत्तर प्रदेश में अपने पैतृक स्थान नहीं जा सके. हालात उस समय ऐसे बन गये जब पड़ोस के भंडारा से तथा चंद्रपुर से बरातें 23 मार्च को यहां पहुंचीं. दोनों बरात में करीब 20 लोग थे. 

शादियां तो हो गयीं, लेकिन अगले दिन बंद के एलान के बाद बरातें इलाके में फंस गयीं. सीआरपीएफ की 191 बटालियन के कमांडिंग अधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी ने फोन पर गढ़चिरोली से समाचार एजेंसी को बताया  ‘‘दोनों लड़कियों के परिवार वाले रोजाना कमा कर खाने वाले लोग हैं. जैसे ही हमें हालात का पता चला, हमने अपने सारे संसाधनों का इस्तेमाल करने का फैसला किया.'' घरातियों के पास सीमित संसाधन होने के कारण उनके पास इतने लंबे समय तक इतने लोगों का पेट भरने का सामान नहीं था. सीआरपीएफ कमांडेंट ने कहा कि दोनों परिवारों के पड़ोसियों ने बरातों के इतने लंबे वक्त तक ठहरने के लिए अपने घरों में और कुछ सार्वजनिक स्थानों पर इंतजाम किये. 

सीआरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि देसाईगंज में बरातों का खाना बनाने के लिए राशन और रसोइये भेजे गए लेकिन आसपास के इलाके में रहने वाले अन्य लोगों ने भी मदद मांगी क्योंकि वे भी राशन नहीं खरीद पा रहे. त्रिपाठी ने कहा, ‘‘हम अब बरातों समेत करीब 600 लोगों को दिन में दो बार भोजन पहुंचा रहे हैं। हम अपने भाइयों और बहनों के लिए इतना तो कर ही सकते हैं जिनके साथ हम इतने अरसे से रह रहे हैं.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com